scorecardresearch
 

बीजेपी ने मुरादाबाद हिंसा के आरोपियों का सम्मान रद्द किया

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में जुलाई में हुई झड़पों और साम्प्रदायिक तनाव के बाद गिरफ्तार हुए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम से बीजेपी ने रविवार को अपना हाथ खींच लिया है.

Advertisement
X
Bhartiya Janta Party
Bhartiya Janta Party

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में जुलाई में हुई झड़पों और साम्प्रदायिक तनाव के बाद गिरफ्तार हुए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम से बीजेपी ने रविवार को अपना हाथ खींच लिया है.

पार्टी का कहना है कि राज्य के नेता हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, इसी वजह से समारोह से हाथ खिंचा गया है, जबकि विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का दावा है कि राजनीतिक दबाव के कारण बीजेपी ने यह यू टर्न लिया है.

गौरतलब है कि नवंबर 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायकों सुरेश राणा और संगीत सोम का सम्मान करने पर बीजेपी को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

बीजेपी की जिला इकाई के प्रमुख गिरीश त्यागी ने कहा कि यह पार्टी का समारोह नहीं था और अमरोहा में आर्य समाज ने इसका आयोजन किया था.

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी मामले को उठाना नहीं चाहती है. इसलिए बीजेपी ने अपने राज्य प्रमुख के निर्देश पर अपनी भागीदारी वापस ले ली है. ज्यादातर लोग बीजेपी से आमंत्रित किए गए थे इसलिए लोगों ने समझा कि इस कार्यक्रम को पार्टी आयोजित कर रही है.’

Advertisement

कांग्रेस ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘लाचारी’ में उसने यह फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement