उच्च शिक्षा, तकनीक, चिकित्सा व शोध आदि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू ) को दुनिया के उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों की सूची में शुमार किया है.
यह सूची उसने अपनी वेबसाइट पर जारी की है. इसके तहत वह बीएचयू के इतिहास, उपलब्धियों और भावी योजनाओं को अपने पोर्टल पर प्रकाशित करेगा. बीएचयू प्रशासन पूरा विवरण भेजने की तैयारी में जुट गया है. कैंब्रिज युनिवर्सिटी के पोर्टल पर ई-पब्लिकेशन के लिए बीएचयू प्रशासन विश्वविद्यालय के स्थापना काल 1916 से लेकर अब तक की सारी उपलब्धियों का विवरण भेजेगा. इनमें शिक्षा व्यवस्था एवं कार्य प्रणाली, चिकित्सा, बेहतर शोध और प्रदूषण, पर्यावरण, खेल, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्यों विवरण होगा.
साथ ही आईआईटी, कृषि विज्ञान संस्थान, सर सुंदरलाल चिकित्सालय, विज्ञान संकाय, महिला महाविद्यालय, कला संकाय, संगणक केंद्र, भारत कला भवन, विश्वनाथ मंदिर, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर व छात्रावास सुविधा के संदर्भ विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा भविष्य की योजनाओं जैसे ट्रॉमा सेंटर, पांच सौ कमरों का अंतरराष्ट्रीय छात्रावास, ट्रांसलेशन अनुसंधान केंद्र व अंतरराष्ट्रीय पीठ की स्थापना के साथ ही जेनोमिक्स एवं प्रोटियेक्सि में शोध को बढ़ावा देने के प्रयासों का भी जिक्र होगा.
बीएचयू के एपीआरओ डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि कैंब्रिज युनिवर्सिटी ने दुनिया के उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों सूची में बीएचयू को शुमार करते हुए ई-पब्लिकेशन के लिए विवरण मांगा है. यह बीएचयू परिवार के लिए गौरव की बात है. बताया कि विश्वविद्यालय का पूरा विवरण तैयार कराकर जल्द ही कैंब्रिज युनिवर्सिटी को भेजा जाएगा.