scorecardresearch
 

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर बोले- बुलंदशहर में मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गईं

आजाद ने ट्विटर के जरिए कहा कि विपक्षी दलों ने बुलंदशहर उपचुनाव में कायरतापूर्ण हरकत की है. ये उनकी हार की हताशा को दर्शाता है. ये चाहते है कि माहौल खराब हो, लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे.

Advertisement
X
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काफिले पर हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई हैः एसएसपी
  • बुलंदशहर उपचुनाव में हाजी यामीन भीम आर्मी के उम्मीदवार हैं
  • ये विपक्ष की हार की हताशा को दर्शाता हैः चंद्रशेखर 

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि उनके काफिले पर यूपी के बुलंदशहर में हमला हुआ है, जिसमें गोलियां चलाई गईं. आजाद ने ट्विटर के जरिए कहा कि विपक्षी दलों ने बुलंदशहर उपचुनाव में कायरतापूर्ण हरकत की है. ये उनकी हार की हताशा को दर्शाता है. 

आजाद ने कहा, 'बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है, जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं. ये इनकी हार की हताशा को दिखाता है. ये चाहते है कि माहौल खराब हो, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.  

देखें: आजतक LIVE TV

इधर, बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने काफिले पर हमले के दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी और एआईएमआईएम उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संघर्ष की सूचना थी, लेकिन आजाद के काफिले पर किसी भी हमले के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. 

बता दें कि आजाद ने बुलंदशहर उपचुनाव में हाजी यामीन को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. वहीं उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर मैदान में उतरी है. आजाद बिहार में पप्पू यादव की जन अध‍िकारी पार्टी के नेतृत्व वाले प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस (PDA) के साथ चुनावी रण में उतरे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement