कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचीं. प्रियंका गांधी उन महिलाओं से मुलाकात की, जो नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) के खिलाफ धरना पर बैठी थीं. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन धरने से उठा दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि आप लोगों के साथ जो भी हुआ वो गलत है. हमें अन्याय के खिलाफ एकसाथ खड़ा होना होगा. ये सरकार गरीब लोगों के खिलाफ है.
माना जा रहा है कि कांग्रेस अब अखिलेश यादव के गढ़ में सियासी सेंधमारी की कोशिश कर रही है. प्रियंका दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी गई थीं.
Azamgarh: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra meets and interacts with protesters holding demonstration against Citizenship Amendment Act (CAA) and National Register of Citizens (NRC) pic.twitter.com/Yu8SRSQjcL
— ANI UP (@ANINewsUP) February 12, 2020
दिल्ली के शाहीन बाग की ही तरह आजमगढ़ के मौलाना जौहर पार्क बिलरियागंज में सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन चल रहा था. बीते दिनों आंदोलनकारियों को पुलिस ने खदेड़ दिया था. इसके साथ ही कई प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे और कई को जेल में बंद कर दिया. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जेल में बंद प्रदर्शनकारियों से भी मुलाकात की थी. अब इन प्रदर्शनकारियों से मिलने आज प्रियंका पहुंचीं.
बिलरियागंज आज़मगढ़ में CAA/NRC क़े ख़िलाफ़ आंदोलित महिलाओं पर पुलिस ने बर्बरता की थी। आज पीड़ित महिलाओं से मिलने क़े दौरान कॉंग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी। कॉंग्रेस पार्टी निरंतर तानाशाही क़े ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करती रहेगी। कॉंग्रेस पार्टी पीड़ितों क़े साथ खड़ी हैं। pic.twitter.com/eB4hf4x0K4
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) February 12, 2020
पढ़ें: क्या भीम आर्मी के जरिए यूपी में BSP की काट खोज रही हैं प्रियंका गांधी?
NHRC में UP पुलिस की शिकायत
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस बर्बरता के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा बीते दिनों राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) पहुंची थीं. इस शिकायत पर एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक नोटिस जारी किया था. प्रियंका ने यूपी पुलिस पर प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर अत्याचार का आरोप लगाया था. आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस का जवाब देने के लिए छह हफ्ते का समय दिया है.
पढ़ें: वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी, पूजा की, लंगर खाया
रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचीं प्रियंका
प्रियंका गांधी दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची थीं. प्रियंका ने रविवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. प्रियंका ने अमृतवाणी पर माला चढ़ाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. प्रियंका गांधी देश-विदेश के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्घालुओं के बीच सत-संगत में रहीं और संगत में अपने विचार रखे थे.
अखिलेश के लापता होने के पोस्टर
आजमगढ़ में अखिलेश यादव के खिलाफ लापता होने के पोस्टर लगाए थे. कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से चस्पा किए गए पोस्टर में सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाओं के साथ पुलिस बर्बरता को लेकर अखिलेश की चुप्पी पर सवाल उठाया गया था. उलेमा काउंसिल ने अखिलेश यादव को ट्विटर वाला नेता बताया था.