scorecardresearch
 

रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल की सुरक्षा पर 20 साल में 12 करोड़ रूपए खर्च

रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद स्थल की सुरक्षा और देखभाल के लिए पिछले 20 साल में 12 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. केंद्र सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Babri Ayodhya
Babri Ayodhya

रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद स्थल की सुरक्षा और देखभाल के लिए पिछले 20 साल में 12 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. केंद्र सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को यह जानकारी दी.

एक सवाल के लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद प्रखंड के आयुक्त एवं इस मामले के अधिकृत व्यक्ति ने बताया कि 1994-95 से 2014-15 तक अयोध्या की अधिग्रहित संपत्ति की सुरक्षा और देखरेख पर 12 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं.

उन्होंने बताया, सार्वजनिक व्यवस्था राज्य का विषय क्षेत्र है इसलिए अधिग्रहित क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और वहां सुरक्षा करना उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है.

 

Advertisement
Advertisement