श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में उन परिवार के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके परिवार के दो युवा 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में शहीद हुए थे.
अयोध्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंपत राय ने बताया कि उन परिवारों के लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है जिनके युवा 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में गोलियां खाकर जान गंवाई थी. कोलकाता के कोठारी बन्धुओं की बहन भी आएगी.
ये भी पढ़ेंः भूमिपूजन का बुलावा नहीं मिलने से राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिजन निराश
बता दें कि अयोध्या में कारसेवा के दौरान राम कुमार कोठारी और उनके भाई शरद कुमार कोठारी की जान चली गई थी. बाबरी मस्जिद के गुंबद पर कोठारी बंधुओं ने भगवा झंडा फहराया था. इसके बाद 2 नंवबर को पुलिस फायरिंग में दोनों भाइयों की मौत हो गई थी.
मगर भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने पर कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी ने निराशा जताई थी. लेकिन अब श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोठारी बंधुओं की बहन को न्योता भेजा है.
ये भी पढ़ें-कोठारी बंधुओं ने फहराया था बाबरी पर भगवा, 3 दिन बाद फायरिंग में गई थी जान
चंपत राय ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में देश की 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संतों को निमंत्रण भेजा है. नेपाल के संत भी आयोजन में शामिल होंगे. जनकपुर का बिहार, यूपी, अयोध्या से रिश्ता है. जानकी मंदिर के महंत आएंगे. भारत की भूगोल का हर हिस्से से प्रतिनिधित्व यहां होगा. संत महात्मा मिलाकर करीब 175 लोग होंगे.