scorecardresearch
 

हिंदू राष्ट्र के लिए संत परमहंस ने दी एक और तारीख, कहा- रामलीला मैदान में करेंगे अनशन

संत परमहंस में अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए एक और तारीख दे दी है. ये तारीख है 7 नवंबर 2023. संत परमहंस ने कहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में करोड़ों लोगों की मौजूदगी में वे हिंदू राष्ट्र के लिए आमरण अनशन शुरू करेंगे.

Advertisement
X
संत परमहंस (फाइल फोटो)
संत परमहंस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संत परमहंस ने बदला जल समाधि लेने का फैसला
  • रामलीला मैदान में 7 नवंबर 2023 से करेंगे अनशन

अयोध्या में 2 अक्टूबर के दिन सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक जबरदस्त सरगर्मी रही. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही मीडियाकर्मियों का भी तपस्वी छावनी के समीप जमावड़ा लगने लगा. ये जमावड़ा अनायास नहीं था. ये था तपस्वी छावनी के संत परमहंस की ओर से किए गए उस ऐलान को लेकर, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2 अक्टूबर 2021 तक यदि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित ना हुआ तो सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे.

संत परमहंस के इसी ऐलान की वजह से शनिवार को लगभग 12 घंटे तक जबरदस्त सरगर्मी रही. आखिरकार शाम 6 बजे संत परमहंस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 7 नवंबर 2023 से आमरण आमरण अनशन करने की घोषणा की और इसके बाद समाप्त हुई सुबह से चल रही सरगर्मी. गौरतलब है कि संत परमहंस ने इसके पहले भी भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित न किए जाने पर अग्नि समाधि लेने का ऐलान किया था.

संत परमहंस की अग्नि समाधि के लिए तब चिता भी सजा दी गई थी. चिता पूजन भी हो गया था लेकिन इसके बाद पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण संत परमहंस को अपना निर्णय बदलना पड़ा था. संत परमहंस ने इसके बाद 2 अक्टूबर 2021 तक हिंदू राष्ट्र घोषित न होने की स्थिति में दोपहर 12 बजे सरयू नदी में जल समाधि ले लेने का ऐलान किया था. इसीलिए शनिवार को सुबह से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ मीडिया का भी जमावड़ा लग गया. यह पूरी सरगर्मी शाम को 6 बजे रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या आयुष चौधरी के ज्ञापन लेने के साथ समाप्त हुई.

Advertisement

संत परमहंस ने दी एक और तारीख

ज्ञापन सौंपने के साथ ही संत परमहंस में अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए एक और तारीख दे दी है. ये तारीख है 7 नवंबर 2023. संत परमहंस ने कहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में करोड़ों लोगों की मौजूदगी में वे हिंदू राष्ट्र के लिए आमरण अनशन शुरू करेंगे और 2024 में भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हिंदूवादी संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सौ करोड़ हिंदू भाई-बहनों के निवेदन पर हमने जल समाधि लेने के निर्णय का त्याग किया है. हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement