scorecardresearch
 

चौराहों पर पोस्टर लगाने पर बोले अवनीश अवस्‍थी- मनचलों और शोहदों पर सख्ती की जरूरत

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दुराचारी, पेशेवर अपराधियों और यौन अपराध करने वालों के पोस्टर चौराहों पर लगाने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं. इसी मुद्दे पर यूपी के अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी ने आजतक से खुलकर बात की.

Advertisement
X
यूपी के अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
यूपी के अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगी सरकार का नया फरमान
  • मनचलों के चौराहों पर लगें पोस्टर
  • अधिकारियों को दिए गए आदेश

महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नया फरमान जारी किया है. यूपी में अब यौन अपराध करने वाले अपराधियों के चौहारों पर पोस्टर लगाए जाएंगे. इसको लेकर यूपी के अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी ने कहा कि मनचलों पर अब सख्त कदम उठाए जाएंगे.

आजतक के साथ अवनीश अवस्थी ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ऐसे शोहदों और गुंडे बदमाशों पर सख्त होने की आवश्यकता है. ऐसे शोहदों और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे लोगों के पोस्टर प्रमुख चौराहों पर उचित स्थानों पर लगाए जाने की कार्रवाई चल रही है. इस काम के लिए डीजीपी को कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया है. जल्दी ही इसके लिए कार्य योजना बना ली जाएगी.

जब पूछा गया कि सरकार को इस कदम की क्या जरूरत पड़ गई? इस सवाल के जवाब में अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम का आदेश था जीरो टॉलरेंस रखना है तो यह एक एडिशनल एक्शन है जो पुलिस ले सकती है. एंटी रोमियो स्क्वायड के बाद इस तरीके के कदम उठाने के सवाल के जवाब में अवनीश अवस्थी ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड की वजह से बहुत जगह पर सुधार हुआ है.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दुराचारी, पेशेवर अपराधियों और यौन अपराध करने वालों के पोस्टर चौराहों पर लगाने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं. इसके पीछे कारण बताया गया कि ऐसा करने से अपराधियों के बारे में लोगों को जानकारी हो सकेगी और समाज उनका बहिष्कार कर सकेगा.

 

Advertisement
Advertisement