
बरसात के मौसम में अक्सर लोगों ने नोएडा शहर को जगह जगह डूबते देखा है. पानी की तमाम निकासी और जलभराव की मुश्किलों से निपटने के लिए गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी बैठक की है. जहां-जहां जलभराव होता है या बरसाती पानी ठहरता है, ऐसे हर इलाके को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
सीईओ नोएडा अथॉरिटी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि जिन जगहों पर बरसाती पानी के निकासी की समस्या रही है, ऐसे समस्त चिन्हित स्थलों पर तत्काल कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है. इसी कड़ी में दलित प्रेरणा स्थल के नजदीक डीएनडी फ्लाईओवर की ओवर लीफ में होने वाले जल भराव के परमानेंट हल के लिए सम्पर्क का निर्माण कराये जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसको मई की शुरुआत में पूरा कर लिया जाएगा.
इसी तरह महामाया फ्लाई ओवर के नीचे सेक्टर-44 की तरफ से आने वाली सड़क के ओवरलीफ पर होने वाले जल भराव की समस्या का समाधान वर्क सर्किल के साथ मिलकर पूर्ण कराये जाने के निर्देश पूर्व में दिये गये थे. जल विभाग ने बताया कि अनुबन्ध गठित कर लिया गया है. 15 जून तक कार्य को पूरा करा लिया जायेगा. वहीं सेक्टर 62 के 132 केवी उपकेन्द्र के पास खोड़ा में होने वाले जल भराव को रोकने एवं निस्तारण के लिए टेंडर निकाले जा रहे हैं.
सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर-80 शिव शक्ति एनक्लेव में ड्रेन का निर्माण कराने के लिए सिंचाई विभाग के साथ समन्वय कर कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश पहले की जारी कर दिये गये थे. बैठक में वर्क सर्किल द्वारा बताया गया कि नाली का निर्माण करा दिया गया है. कनेक्टिविटी का कार्य बाकी है. 30 मई तक कार्य को पूरा कराया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि सेक्टर-19 के ब्लॉक-ए और बी के बीच सड़क पर जल भराव के निराकरण के लिए अतिक्रमण को हटाकर ड्रेनों का स्लोप निर्धारित करते हुए सम्पवेल सेक्टर 19 में आउटफाल निर्धारित किये जाने के निर्देश दिये गए.

सेक्टर-31 के पॉकेट सी-6 में ड्रेन को अतिक्रमण मुक्त करा कर ड्रेनों का स्लोप निर्धारित करने के आदेश दिए गए थे. अब सड़क एवं नाली बना का निर्माण करा दिया गया है. जल विभाग द्वारा द्वारा अवगत कराया गया है कि बरसात के मौसम में उचित माध्यम से पम्पिंग कर जल को निस्तारित कराया जायेगा. सेक्टर-27 के डी एवं ई ब्लॉक के मध्य होने वाले जल भराव को रोकने के लिए बाहरी ड्रेन का निर्माण करा दिया गया है, साथ ही आंतरिक अतिक्रमण पर नोटिस जारी कर दिया गया है.
सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि जल भराव एवं बरसाती पानी के निकासी से जुड़े सभी कार्यों को मई महीने तक आवश्यक रूप से पूर्ण करा लिया जाये. अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अप्रैल माह के अंत में किये गये कार्यो और कार्य प्रगति की पुनः समीक्षा की जायेगी. माहेश्वरी द्वारा बैठक में अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये गये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या खड़ी न हो.