उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे को लेकर जिला प्रशासन को सफाई देनी पड़ी है. एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन को यह स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि औरैया भीषण सड़क हादसे में मजदूरों के शव के साथ घायलों को भी एक ट्रक में भेजा गया.
मामला सामने आने के बाद औरैया के जिलाधिकार अभिषेक सिंह ने सफाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ट्रक में मजदूरों के शव के साथ घायलों की तस्वीर वायरल होने के बाद डीएम ने यह बात कही है. हालांकि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने वायरल तस्वीरों के मामले की जानकारी होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी.
मायावती ने बताया था अमानवीय
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मायावती ने शवों के साथ श्रमिकों के भेजे जाने को अमानवीय बताया था. उन्होंने सोमवार को सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का ध्यान ही नहीं रखा जा रहा है.
मायावती ने ट्वीट कर लिखा था कि औरैया, यूपी की भीषण दुर्घटना में मारे गए मजदूरों और घायलों को इकट्ठा ट्रक में भरकर उनके घर भेजने की हृदयहीनता पर उभरा जन आक्रोश उचित ही है. इससे साबित होता है कि सीएम के निर्देशों को गंभीरता और संवेदनशीलता से नहीं लिया जा रहा है. अति-दुःखद. दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बसपा प्रमुख ने लिखा था, 'इतना ही नहीं बल्कि देश में अभी भी हर जगह लाखों गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों की बर्बादी, बदहाली और भूख-प्यास के दृश्य मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. खासकर ऐसी महाविपदा के समय में इन लोगों पर पुलिस और प्रशासन की बर्बरता को रोकना केन्द्र-राज्य सरकारों के लिए बहुत जरूरी है.'
मायावती ने आगे लिखा था, 'सरकारों से अपील है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी के साथ-साथ मानवता और इंसानियत के नाते भी घर वापसी कर रहे गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने हेतु सरकारी शक्ति और संसाधनों का पूरा इस्तेमाल करें, क्योंकि देश इनके ही बल पर 'आत्मनिर्भर' बनेगा.'
हालांकि, औरैया हादसे पर सामने आई लापरवाही को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा था, 'इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. हम इस लापरवाही की जांच कराएंगे. अगर किसी ने इस तरह की लापरवाही की है तो सरकार कठोर कार्रवाई करेगी. निश्चित रूप से दोषी लोगों को सरकार द्वारा दंडित किया जाएगा.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
क्या है मामला
बता दें कि औरैया सड़क हादसे के शिकार मजदूरों के शवों को ट्रकों में भरकर झारखंड भेजा जा रहा था. यही नहीं, उसी ट्रक पर शवों के साथ घायल मजदूरों को भी बिठा दिया गया था. झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले पर ट्वीट किया और तब जाकर यूपी प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में शवों को शव वाहन में शिफ्ट किया गया.
औरैया में मरने वाले करीब 17 शवों को 3 ट्रकों में भरकर झारखंड के बोकारो और पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. इसमें बोकारो जा रहे एक ट्रक पर आठ शवों के साथ मजदूरों को बिठाए जाने की तस्वीर झारखंड सीएम ने ट्वीट की थी उसे भी बाकी ट्रकों के साथ एनएच-2 पर रोका गया. इसके बाद एंबुलेंस पहुंची और शव वाहन पहुंचे, जिसके बाद शवों को उसमें शिफ्ट करके भेजा गया.