scorecardresearch
 

अनुराग ठाकुर बोले- जिनकी डूबी नैया, उन्हें याद आया कन्हैया

राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह कन्हैया मुद्दे पर केवल नारेबाजी न करें, बल्कि जमानत पर रिहाई के संबंध में कोर्ट की टिप्पणी को जनता की बीच ले जाएं.

Advertisement
X
अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा की वृंदावन में आयोजित बैठक में रविवार को बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. मुद्दा जेएनयू विवाद पर राहुल गांधी का समर्थन रहा. इस दौरान युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी डूबी नैया, उन्हें याद आया कन्हैया. वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधे शब्दों में सवाल किया कि JNU जाकर राहुल गांधी शर्मिंदा क्यों नहीं हुए.

राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह कन्हैया मुद्दे पर केवल नारेबाजी न करें, बल्कि जमानत पर रिहाई के संबंध में कोर्ट की टिप्पणी को जनता की बीच ले जाएं. जेएनयू मसले पर दूसरे दिन भी तीखे तेवरों के साथ नजर आए अनुराग ठाकुर ने मीडिया को भी कन्हैया की जमानत का आधार देखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, 'कन्हैया ने कोई राष्ट्रभक्ति का काम नहीं किया, जो उसे महानता और नेता के रूप में पेश किया जा रहा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि छोटे दल भी उबरने के लिए कन्हैया की नाव पर सवार हो रहे हैं. ये पार्टियों का दिवालियापन है. कांग्रेस को भी इसमें आशा की किरण नजर आ रही है.

भारत माता की खिलाफत सहन नहीं: शिवराज
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि देशविरोधी अभियान चलाने वाली जगहों पर जाने के लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. शिवराज ने कहा, ‘हमारे खिलाफ जो जहर फैलाने की साजिश की जा रही है उसके लिए लोगों को शर्म आनी चाहिए जो देशविरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं और राहुल गांधी वहां जाएं, इसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. भारत माता के खिलाफ कोई बोले तो बीजेपी उसे सहन नहीं करेगी और यह बात हम डंके की चोट पर कहते हैं.’

मुख्यमंत्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि आज पूरी दुनिया मोदी-मोदी कर रही है और तो और कांग्रेस भी सुबह, दोपहर, शाम, रात मोदी-मोदी करती रहती है. रात को सपनों में भी कांग्रेसी नेत्रृत्व को मोदी ही नजर आते हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह वैसे ही है कि जैसे बैल को लाल कपड़ा दिखाने से वह भड़क जाता है. उसी तरह कांग्रेसी नेता मोदी का नाम सुनकर भड़क जाते हैं.’ अधिवेशन के अंतिम दिन रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आयोजन में शिरकत की.

Advertisement

राजनीति के केंद्र में है बीजेपी: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संबोधन में कहा कि कभी कांग्रेस देश की राजनीति का मुख्य केन्द्र हुआ करती थी आज बीजेपी है. उन्होंने भाजयुमो के थीम सॉन्ग को लिखने वाले 14 साल के द्विज आहूजा को सम्मानित किया. अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बिना केंद्र सरकार अधूरी है. सपा सरकार में जनता समस्याओं से त्रस्त है.

Advertisement
Advertisement