केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल बुधवार को बुंदेलखंड के ललितपुर दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओ पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अखिलेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार जानती है कि 2017 चुनाव में जनता उसे सत्ता से बेदखल कर देगी इसीलिए वो सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले की आवाज को लाठी के दम पर दबाने की कोशिश कर रही है.
अनुप्रिया ने कहा, 'अखिलेश सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों पर या तो लाठीचार्ज करवाती है या फिर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा देती है. प्रदेश में सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठा रहा है, उसे इसी तरह दबाने की कोशिश की जा रही है. इसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ में देखने को मिला, जहां पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा.'