जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों का आज अंतिम संस्कार किया गया. इस हमले में उत्तर प्रदेश के दो जवान शहीद हुए थे. आज सुबह शामली में शहीद जवान सतेंद्र कुमार और गाजीपुर में शहीज जवान महेश कुमार का शव पहुंचा. दोनों शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया.
बुधवार को अंनतनाग में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक आतंकी मारा गया था. घटना में तीन सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे. शहीद सुरक्षाकर्मियों में दो सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रैंक के अधिकारी शामिल थे.
Ghazipur: Last rites of CRPF Constable Mahesh Kumar Kushwaha who lost his life in Anantnag terror attack, in Jammu & Kashmir, on June 12. pic.twitter.com/bzGFxQe1MO
— ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2019
आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों के नाम
रमेश कुमार, एएसआई - झज्जर, हरियाणा
निरोद शर्मा, एएसआई - नालबारी, असम
सतेंद्र कुमार, कॉन्सटेबल - मुजफ्फरनगर
कुमार कुशवाहा, कॉन्सटेबल - गाजीपुर
संदीप यादव, कॉन्सटेबल - देवास
Shamli: Mortal remains of CRPF Constable Satendra Kumar brought to his residence in Kiwana village. He lost his life in Anantnag terror attack, in Jammu & Kashmir, on June 12. pic.twitter.com/XSGDPSVC4w
— ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2019
योगी सरकार ने 25-25 लाख देने का किया ऐलान
इस हमले में उत्तर प्रदेश के दो जवान शहीद हुए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 25-25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था. साथ ही शहीद के एक परिजन को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.