scorecardresearch
 

UP: योगी सरकार ने किया 11 अफसरों का तबादला, कानपुर नगर के CMO बनाए गए नोएडा के ACMO

गोंडा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय सिंह गौतम को वरिष्ठ परामर्शदाता, संयुक्त चिकित्सालय चकिया, चंदौली के पद पर भेजा गया है.भदोही के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राधे श्याम केसरी को गोंडा का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है. सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इंद्रविजय विश्वकर्मा को संतकबीर नगर भेजा गया है.

Advertisement
X
योगी सरकार ने 11 स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादला किया है. (फाइल फोटो)
योगी सरकार ने 11 स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादला किया है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगी सरकार ने किया 11 अफसरों का तबादला
  • कानपुर नगर के CMO बनाए गए नोएडा के ACMO

कोरोना संक्रमण की वैतरणी को पार करने के लिए उत्तर प्रदेश तरह सरकार तरह-तरह के जतन कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. प्रदेश के 11 स्वास्थ्य अधिकारियों को एक ज़िले से दूसरे जिले में भेजा गया है.

इसी सिलसिले में गौतम बुद्ध नगर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह का तबादला कानपुर नगर कर दिया गया है. नेपाल सिंह को बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तैनात किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के सबसे तीन बुरी तरह प्रभावित जिलों में कानपुर नगर भी शामिल है.  इसके अलावा एटा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार गर्ग को मैनपुरी जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. आगरा के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी का तबादला बतौर मुख्य चिकित्साधिकारी, एटा किय गया है.

गोंडा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय सिंह गौतम को वरिष्ठ परामर्शदाता, संयुक्त चिकित्सालय चकिया, चंदौली के पद पर भेजा गया है.भदोही के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राधे श्याम केसरी को गोंडा का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है. सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इंद्रविजय विश्वकर्मा को संतकबीर नगर भेजा गया है.

Advertisement

डॉ. संदीप चौधरी, वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, मथुरा सम्बद्ध स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ को सिद्धार्थनगर का मुख्य चिकित्साधिकारी के पद भेजा गया है. डॉ. हरगोविंद सिंह को मुख्य चिकित्साधिकारी के पद से हटाकर वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय, अयोध्या के पद पर भेजा गया है. डॉ. एनएस तोमर  मुख्य चिकित्साधिकारी, इटावा को  संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूटधाम मंडल, बांदा के पद पर भेजा गया है.

वहीं, एटा के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भगवान दास बिरोहिया को मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा बनाया गया है. डॉ. अनिल कुमार मिश्रा मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर नगर को संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल, गोंडा के पद पर तैनात किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement