केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौर का आज अंतिम दिन है. तय कार्यक्रम के तहत उन्होंने रविवार को 10 से 11 बजे के बीच अमेठी कलेक्टर ऑफिस में अधिकारियों के साथ अमेठी के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. साथ ही यहां उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और लेखपालों के साथ बातचीत की. साथ ही उन्होंने यूपी सरकार की तरफ से जिले 240 लेखपालों को लैपटॉप भी बांटे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लेखपालों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में कहा कि हम यूपी सरकार की तरफ से डिजिटल करने की पहल के तहत लैपटॉप दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह लेखपालों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने को तैयार हैं ताकि जिले के सभी लेखपाल लैपटॉप चलाना अच्छे से सीख कर गांव-गांव तक अपनी सेवाएं अच्छे से दे सकें. उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन भी अमेठी का जिला प्रशासन काम कर रहा है यही विकास का प्रमाण है.
Union Minister and BJP MP from Amethi, Smriti Irani attended an event for mass baby shower & 'Annaprashana' in Gauriganj today. Laptops were also distributed among 240 Lekhpals of the district, at the event. pic.twitter.com/JEZ59vNqzU
— ANI UP (@ANINewsUP) June 23, 2019
साथ ही बीजेपी मंत्री ईरानी गौरीगंज में गोद भराई और अन्न प्रसान कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान स्मृति इरानी ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्न प्रसान किया, महिलाओं को उपहार बांटे और बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलवाया. इसके अलावा उन्होंने अमेठी में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल की मदद दी. इससे बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली भी जाएंगी.
महिलाओं को उपहार बांटतीं हुईं स्मृति ईरानी (फोटो- हरीश कर्णपाल)
गोद भराई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी महिलाएं लाल रंग की साड़ी के जोड़े में नजर आईं. वो लाल रंग की चुंदरी भी ओढ़ें हुईं थीं. इन महिलाओं को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फलों से भरी टोकरियां दीं. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उपहार पाकर खुश नजर आईं.
गोद भराई कार्यक्रम में महिलाओं के बीच स्मृति ईरानी (फोटो- हरीश कर्णपाल)
गौरलतब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौर दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचीं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को हराने के बाद ईरानी का यह अपने निर्वाचन क्षेत्र का पहला दौरा है. शनिवार को उन्होंने गोलीकांड में मारे गए प्रधान सुरेंद्र सिंह के परिवारों से मुलाकात की थी. साथ ही इलाके के विकास की योजनाओं का शिलान्यास भी किया.