देश में मंगलवार की सुबह की शुरुआत कोलकाता लोकल ट्रेन में विस्फोट से हुई, वहीं अब इलाहाबाद जंक्शन के बाहर एक बम धमाके की खबर है. विस्फोट सिविल लाइन इलाके में हुआ है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और खोजी दल को कूड़े के ढेर में क्रूड बम मिला है.
इससे पहले, मंगलवार सुबह कोलकाता लोकल ट्रेन की एक बोगी में सुबह-सवेरे बम धमाका हुआ. इस घटना में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.