scorecardresearch
 

'इंतजाम किया होता तो जूझना नहीं पड़ता', यूपी में बिजली संकट पर बोले अखिलेश

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की सरकार पर बिजली संकट को लेकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंतजाम किया होता तो जूझना नहीं पड़ता.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव
  • कहा- रिफॉर्म का ये मतलब नहीं कि सब बेच दें

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की सरकार पर जमकर हमला बोला है. यूपी चुनाव के बाद आजतक को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने बिजली संकट से लेकर चंदौली की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए.

अखिलेश यादव ने बिजली संकट को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है. ये कॉन्टिन्यूटी की सरकार है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अगर इंतजाम किया होता तो शायद आज संकट से जूझना नहीं पड़ता. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निशाने पर लिया.

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रिफॉर्म कर रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि सब बेच दें. अखिलेश ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि अपना चुनावी वादा याद करे. किसान को फ्री बिजली क्यों नहीं दे पा रहे. उन्होंने चंदौली की घटना को लेकर भी सरकार को आड़ेहाथों लिया. उन्होंने कहा कि चंदौली की घटना, योगी सरकार में हुई कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी गोरखपुर, हाथरस में ये सब हो चुका है.

Advertisement

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चंदौली में जो हुआ है, जाति के आधार पर भेदभाव हो रहा है. उन्होंने ये मांग भी की है कि यह गिनती होनी चाहिए कि कौन लोग हैं जो अन्याय कर रहे हैं. शिवपाल यादव की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर अखिलेश ने कहा कि मैंने उनका ट्वीट नहीं पढ़ा है. आज सवाल चंदौली का है. ईद की मुबारकबाद, गंगा जमुनी तहजीब बनी रहनी चाहिए. इस मौके पर गले मिलते रहें.

गौरतलब है कि ईद की बधाई देते हुए शिवपाल यादव ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में शिवपाल यादव का दर्द भी छलका. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उसे अखिलेश यादव से जोड़कर देखकर जा रहा है. शिवपाल ने ट्वीट कर कहा कि जिसे चलना सीखाया वो हमें रौंदता चला गया.

 

Advertisement
Advertisement