उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पहलवान नरसिंह यादव के मामले की सीबीआई से जांच कराने की जोरदार पैरवी की है. अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री को इस संबंध में जो चिट्ठी लिखी है, उसमें पहलवान नरसिंह पंचम यादव की चिट्ठी भी साथ में लगाई गई है.
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि नरसिंह यादव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के एक पहलवान हैं, जिन्होंने पिछले साल लास वेगास, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. खेल के क्षेत्र में इनकी उपलब्धियों के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इनको यश भारती सम्मान से भी अलंकृत किया गया है.
घटना से खेल को नुकसान
अखिलेश यादव ने मोदी को यह भी लिखा है कि नरसिंह पंचम यादव ने अपने पत्र में मुख्य रूप से यह उल्लेख किया है रियो डि जेनेरियो, ब्राजील में पिछले दिनों संपन्न ओलंपिक खेल- 2016 में कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उन्हें भारतीय दल में सम्मिलित किया गया था. लेकिन किसी कथित षड़यंत्र के कारण बाद में इस विश्वस्तरीय खेल आयोजन में देश का प्रतिनिधित्व करने से वंचित रह गए. इससे नरसिंह यादव तो आहत हुए ही है साथ ही साथ इस घटना से देश के खेल क्षेत्र को भी अपूरणीय व्यावसायिक और मनोवैज्ञानिक क्षति हुई है.
'सीबीआई जांच जरूरी'
अपने पत्र में अखिलेश यादव ने लिखा है कि नरसिंह यादव ने खुद उनसे मुलाकात करके इस मामले में साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया था. उन्हें भी लगता है कि अगर इस मामले में कोई साजिश सामने आई तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है और भविष्य में किसी और खिलाड़ी के साथ ऐसा ना हो यह भी सुनिश्चित किया जा सकता है. इसीलिए वह प्रधानमंत्री से इस मामले में सीबीआई जांच कराने का अनुरोध कर रहे हैं.