scorecardresearch
 

साझी विरासत से ही देश व समाज की तरक्की संभव: अखिलेश

1857 की क्रांति हमारे समाज की पहचान है. यह क्रांति सामाजिक व धार्मिक एकता, भाईचारे और सौहार्द की मिसाल है. आज के समय में इन सभी की आवश्यकता है, इसी से समाज और देश तरक्की करेगा. यह बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कही.

Advertisement
X
अखि‍लेश यादव (फाइल फोटो)
अखि‍लेश यादव (फाइल फोटो)

1857 की क्रांति हमारे समाज की पहचान है. यह क्रांति सामाजिक व धार्मिक एकता, भाईचारे और सौहार्द की मिसाल है. आज के समय में इन सभी की आवश्यकता है, इसी से समाज और देश तरक्की करेगा. यह बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कही.

अखिलेश यादव अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर '1857 की क्रांति' पुस्तक के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति पहला ऐसा संगठित और व्यापक प्रयास था, जिसमें समाज के सभी वर्गों एवं धर्मों के लोगों ने मिलकर आजादी के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि यह आन्दोलन हमारी साझी विरासत, सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि समाज व देश की प्रगति तभी हो सकती है, जब हम अपनी साझी विरासत को सम्मान देते हुए इसे और अधिक मजबूत बनाएं. उन्होंने पुस्तक के लेखक पवन कुमार सिंह को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 1857 की क्रांति से संबंधित लेखन में सिंह ने एक नई कड़ी जोड़ी है.

इस अवसर पर यूपी हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 1857 की क्रांति राष्ट्रीयता की भावना का सूत्रपात थी. यह राष्ट्रीय स्तर पर एकता का प्रतीक थी.

Advertisement

लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्य प्रताप दीक्षित ने कहा कि 1857 की क्रांति ने आजादी की जो अलख जगाई, उसमें उत्तर प्रदेश का विशेष योगदान था. उन्होंने कहा कि यह संग्राम हिन्दू-मुस्लिम एकता का भी उदाहरण रहा.

पुस्तक के लेखक पवन कुमार सिंह ने अपने अनुभवों व संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि इतिहास में हुई गलतियों को दोहराया नहीं जाना चाहिए, बल्कि इनसे सीख लेना चाहिए.

Advertisement
Advertisement