scorecardresearch
 

पप्पू यादव को अखिलेश का जवाब- हां हमसे न हो पाएगा, लेकिन 2022 में बदलाव जरूर होगा

ब्लॉक प्रमुख चुनावों के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा पर अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही अखिलेश यादव ने जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव के तंज का भी जवाब दिया है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो: PTI)
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर वार
  • इनका जल्द सफाया होने वाला है: अखिलेश

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से पहले नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुई हिंसा पर अब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मसले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

चुनावी हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, बीजेपी की सरकार को जनता ही सबक सिखाएगी.

पप्पू यादव को अखिलेश यादव का जवाब...

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव (Pappu Yadav) के तंज पर भी जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा, ‘हां, हमसे ना हो पाएगा. लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, यूपी में जल्द ही बदलाव की लहर चलेगी.’ 

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह ही जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने ट्वीट कर अखिलेश पर निशाना साधा था. पप्पू यादव ने लिखा था, ‘बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष! इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो BJP वालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता!  एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो! जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं.‘’

Advertisement

प्रदेश सरकार पर बरसे अखिलेश...

अखिलेश यादव ने कहा कि माताप्रसाद पांडेय जी को नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के गुंडों का सामना करना पड़ा. लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी बहन की गलती सिर्फ यही थी कि वो समर्थक थी. मुख्यमंत्री जी बताएं कि आखिर गुंडों को खुली छूट किसने दी है. 

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नकाब उतर गया है, प्रशासन को इस घटना की भरपाई करनी चाहिए. जो भी हिंसा हुई है, ये मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ है, मुख्यमंत्री खुद गुंडों को बढ़ावा दे रहे हैं. जल्द ही उत्तर प्रदेश से इनका सफाया हो जाएगा. समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि इन लोगों को जनता ने हरा दिया है, सिर्फ मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचा रहे हैं. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते दिन ब्लॉक प्रमुख चुनावों को लेकर नामांकन किया जा रहा था. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जमकर हिंसा हुई है. सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत अन्य जिलों में गोलीबारी, हिंसा, तोड़फोड़ दर्ज हुई. 

 

  • क्या यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा की जांच होनी चाहिए?

Advertisement
Advertisement