स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर अब पॉलिथीन के बने झंडे नहीं फहराए जा सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर रोक लगा दी है. इसकी जगह कागज के ध्वज फहराने को अनुमति दी गई है.
प्रदेश के मुख्य सचिव का कहना है कि राष्ट्रीय महत्व के तिरंगे झंडे का तिरस्कार न हो, इसलिए यह फैसला लिया है. पॉलिथीन के बने झंडों के साथ एक मुश्किल यह भी थी कि ये जल्दी नष्ट नहीं होते है. अगर झंडा कागज का हो, तो वह जल्दी नष्ट हो जाता है.
सरकार ने शिक्षा विभाग को आदेश दिए हैं कि स्कूल-कॉलेजों में पॉलिथीन के झंडे का उपयोग रोकें. यह भी कहा गया है कि तिरंगा झंडा फट जाए या मैला हो जाए, तो उसका उचित ढंग से निस्तारण किया जाए. ऐसा न करने वालों पर सख्त रवैया अपनाने का आदेश भी जारी किया गया है.