scorecardresearch
 

आत्मसमीक्षा करें प्रशासनिक अधिकारी: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा नाखुशी जताते के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का सम्मान खोता जा रहा है, इसलिए लिए वे आत्मसमीक्षा करें.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा नाखुशी जताते के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का सम्मान खोता जा रहा है, इसलिए लिए वे आत्मसमीक्षा करें.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के तिलक हॉल में तीन दिवसीय 'आईएएस वीक' का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों के मन में आईएएस अधिकारियों के प्रति जो सम्मान हुआ करता था, वह अब खोता जा रहा है. उन्हें (प्रशासनिक अधिकारियों) आत्मसमीक्षा की सख्त जरूरत है.

सम्मेलन में प्रदेशभर से आए आईएएस अधिकारियों को नसीहत देते हुए अखिलेश ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक ले जाएं, जिससे जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर नाखुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभी और काम करने की जरूरत है. गैरजिम्मेदार और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सरकार की तरफ से सख्त कारवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement