scorecardresearch
 

लखनऊः AIMPLB के सचिव जिलानी अस्पताल से डिस्चार्ज, आजम खान ICU से वार्ड में शिफ्ट

AIMPLB के सचिव जफरयाब जिलानी लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल से आज डिस्चार्ज हो गए तो वहीं मेदांता में ही इलाज करा रहे सांसद आजम खान की तबीयत में सुधार हुआ है और उनकी कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

Advertisement
X
AIMPLB के सचिव जफरयाब जिलानी अस्पताल से डिस्चार्ज (फाइल-पीटीआई)
AIMPLB के सचिव जफरयाब जिलानी अस्पताल से डिस्चार्ज (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले महीने 20 मई को जिलानी मेदांता में हुए थे भर्ती
  • आजम खान की तबीयत में अच्छा सुधार देखने को मिला
  • बेटे अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिरः मेदांता अस्पताल

सीनियर अधिवक्ता और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सचिव जफरयाब जिलानी लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. तो वहीं आज मेदांता में ही इलाज करा रहे सांसद आजम खान की तबीयत में सुधार है और उनकी कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. अब उन्हें ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, 20 मई को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 21 मई को सीटी स्कैन के जरिए पता चला कि उनके ब्रेन के अगले हिस्से में खून का थक्का जमा हुआ था, और वह कोरोना संक्रमित भी थे. मेदांता लखनऊ के न्यूरो सर्जन टीम ने सफल सर्जरी करके ब्रेन से जमे हुए खून के थक्के को हटाया. फिर उन्हें वेंटिलेटर पर आईसीयू में रखा गया था. आज मंगलवार को जिलानी स्वस्थ हैं. उनकी तबीयत में अच्छा सुधार देखते हुए उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन

पिछले महीने 20 मई को बाबरी मस्जिद मामले में वकील रहे जफरयाब जिलानी को ब्रेन हैमरेज हो गया था. ब्रेन हैमरेज के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. ब्रेन हेमरेज के बाद जिलानी बेहोश हो गए थे. जफरयाब जिलानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव हैं. वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे हैं. 

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- UP: कानपुर में भी दर्ज की गई ब्लैक फंगस से पहली मौत, एक IIT छात्र और एक शिक्षक ने भी तोड़ा दम

घटना के बारे में पूर्व एडवोकेट जनरल जफरयाब जिलानी के बेटे नजफ ने बताया था कि वह अपने ऑफिस इस्लामिया कॉलेज के पहले तल पर बैठ कर अपना कार्य कर रहे थे और यूरीन पास करने के लिए जा रहे रहे थे तभी बारिश की वजह से फिसल गए और सीढ़ी पर से गिर पड़े जिससे उनको सिर में चोट आ गई. आनन-फानन में उन्हें पहले सर्वोदय नगर के डॉक्टर उस्मान कौशल के पास दिखाया गया और सिर की जांच कराई गई तो ब्रेन हेमरेज निकला. उसके बाद तत्काल उनको वहां से मेदांता ले जाया गया और भर्ती कराया गया.

आजम खान वार्ड में शिफ्ट

दूसरी ओर, मेदांता में ही भर्ती समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान की तबीयत में अच्छा सुधार देखने को मिला है और उनकी कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि आजम खान की आज तबीयत में अच्छा सुधार देखने को मिला है. उनकी कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आई है, उनको आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वार्ड में भी उनको क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबीयत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है.

Advertisement

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इंफेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया था. वहीं बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर है और वह कोविड निगेटिव हो गए हैं. उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में वार्ड में रखा गया है.

 

Advertisement
Advertisement