scorecardresearch
 

आगरा में ओवैसी की रैली को अनुमति नहीं

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को 29 मार्च को आगरा में बैठक करने की इजाजत नहीं दी गई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो
असदुद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो

ऑल इंडिया मसलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को 29 मार्च को आगरा में बैठक करने की इजाजत नहीं दी गई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

ओवैसी की इलाहाबाद रैली की मंजूरी रद्द

आगरा जिला प्रशासन ने यह फैसला खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किया है. रिपोर्ट में कहा गया था कि हिंदूवादी संगठनों ने घोषणा की है कि कोठी मीना बाजार मैदान में ओवैसी को बैठक नहीं करने दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद बैठक की अनुमति देने से मुश्किल पैदा हो सकती है.

बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा था, जिसके कारण प्रशासन को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

जिला प्रशासन के अधिकारी राजेश श्रीवास्तव का हालांकि कहना है कि मौजूदा समय में चल रही अंतिम चरण की परीक्षा के मद्देनजर इजाजत नहीं दी जा सकती.

एआईएमआईएम के जिला प्रमुख इदरिश अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन ने बैठक की मंजूरी पर विचार करने के लिए कुछ दिन पहले ही उनके हलफनामे को स्वीकार किया था, लेकिन कुछ संगठनों के दबाव में आकर उसने अपना मन बदल दिया.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement