scorecardresearch
 

हाशिमपुरा मामले में लोगों का बरी होना अन्याय है: कांग्रेस

हाशिमपुरा में 42 मुसलमानों की हत्या के आरोपी पीएसी कर्मियों में से जीवित 16 लोगों को बरी किए जाने को कांग्रेस ने आज अन्याय बताते हुए कहा कि राज्य सरकार को आदेश के खिलाफ उपरी अदालतों में अपील करनी चाहिए.

Advertisement
X
शकील अहमद
शकील अहमद

हाशिमपुरा में 42 मुसलमानों की हत्या के आरोपी पीएसी कर्मियों में से जीवित 16 लोगों को बरी किए जाने को कांग्रेस ने आज अन्याय बताते हुए कहा कि राज्य सरकार को आदेश के खिलाफ उपरी अदालतों में अपील करनी चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि यह बहुत अजीब लगता है कि 42 लोग मारे गए और इतनी लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बावजूद एक व्यक्ति भी दोषी नहीं पाया गया. कांग्रेस का विचार है कि यह अन्याय है. न्याय नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा, हम सरकार यानी उत्तर प्रदेश की सपा सरकार से अपील करते हैं कि वह इसके खिलाफ अपील करे ताकि कोई दोषी बच ना पायें. उत्तर प्रदेश को ऐसा करना चाहिए. यदि भारत सरकार के कुछ करने की जरूरत है तो, उन्हें भी करना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement