'तहलका' के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली युवती का नाम जाहिर करने के आरोपों में घिरी बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी पहले तो राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के निशाने पर आईं, फिर उन पर कांग्रेसी सांसद शकील अहमद ने तीखे वार किए.
शकील अहमद ने कहा है कि मीनाक्षी लेखी का अपने बयान से पलटना रेप के आरोपी की तरह ही है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ट्वीट कर पीड़िता के नाम का खुलासा करने के बाद बीजेपी की मीनाक्षी लेखी रेप आरोपी की तरह बयान बदल रही हैं.'
गौरतलब है कि रविवार को मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि उन्होंने पीड़िता का नाम जाहिर नहीं किया. महिला आयोग को भेजे गए एक पत्र में लेखी ने आशंका जाहिर की है कि हो सकता है ट्विटर को किसी ने हैक करके इसका दुरुपयोग किया हो. उन्होंने इस आरोप को राजनीति से प्रेरित बताया.
लेखी ने अपने जवाब में कहा है, 'मैंने पीड़िता का नाम या उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया. हो सकता है कि हैकिंग करके इसका दुरुपयोग किया गया हो. इसके लिए मैं खेद प्रकट करती हूं.'
लेखी ने इससे पहले कहा था कि वे अपना फोन कार में भूल आई थीं और किसी ने शरारत करते हुए ट्वीट कर दिया.