scorecardresearch
 

बुलंदशहर हिंसा के आरोपी को मिला PM की सभी योजनाओं के प्रचार का जिम्मा

शिखर अग्रवाल जनपद के स्याना थाना क्षेत्र में साल 2018 में चिंगरावटी चौकी क्षेत्र में हुई हिंसा का आरोपी है और हाईकोर्ट से जमानत पर है.

Advertisement
X
शिखर अग्रवाल को मिला नियुक्ति पत्र
शिखर अग्रवाल को मिला नियुक्ति पत्र

  • साल 2018 में हुई थी बुलंदशहर हिंसा
  • इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हुई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में साल 2018 में हुआ चिंगरावटी हिंसा प्रकरण एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार जमानत पर चल रहे चिंगरावटी कांड के मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को एक संगठन का पदाधिकारी नियुक्ति किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: AMU में हिजाब पर संग्राम, सवाल उठाने वाली हिंदू छात्रा को धमकी

इस मामले में आरोपी को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित करने वाले बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने कहा कि ऐसा कोई संगठन बीजेपी का नहीं है. मैं एक कार्यक्रम में गया था, जहां मैने शिखर को संस्था का पत्र प्रेषित किया. वहीं आरोपी शिखर अग्रवाल का कहना है उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का जिम्मा सौंपा गया है.

Advertisement

letter_071820064515.jpgपत्र

बता दें कि शिखर अग्रवाल बुलंदशहर हिंसा का आरोपी है. जनपद के स्याना थाना क्षेत्र में साल 2018 में चिंगरावटी चौकी क्षेत्र में हिंसा हुई थी. फिलहाल शिखर हाईकोर्ट से जमानत पर है. 3 दिसंबर 2018 को जनपद के स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावटी गांव में हुई हिंसा में स्याना थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध शहीद हुए थे. गौकशी की घटना के बाद चिंगरावटी पुलिस चौकी पर आगजनी, पथराव, तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में बाप-बेटी की बेरहमी से हत्या, अनजान शख्स ने रेता गला

इस वक्त चर्चा में आने का कारण है कि आरोपी को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का जिला महामंत्री बनाया गया है. इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. शिखर अग्रवाल का कहना है कि वह हिंदुओं की भावनाओं की कद्र करते हैं. उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना को प्रचारित और प्रसारित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे, जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वाह करेंगे.

विवाद बढ़ने के बाद हटाया गया

विवाद बढ़ने के बाद आरोपी शिखर अग्रवार को पद से हटा दिया. संस्थान का कहना है कि उसका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement