scorecardresearch
 

कार पर 'यूपी सरकार' लिखने पर 'आप' नेता को जेल

गाड़ी की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा होने पर मैनपुरी के डीएम ने आम आदमी पार्टी के नेता प्रखर यादव को जेल भेज दिया. वहीं जानकारी होने पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाना कोतवाली पर एकत्रित हो गए. प्रखर ने तीन दिन पहले ही सपा छोड़कर 'आप' का दामन थामा था.

Advertisement
X

गाड़ी की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा होने पर मैनपुरी के डीएम ने आम आदमी पार्टी के नेता प्रखर यादव को जेल भेज दिया. वहीं जानकारी होने पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाना कोतवाली पर एकत्रित हो गए. प्रखर ने तीन दिन पहले ही सपा छोड़कर 'आप' का दामन थामा था.

शुक्रवार सुबह 11 बजे जिलाधिकारी वीके पवार जेल रोड से होकर गुजर रहे थे. तभी पुसैना चौराहे के समीप उन्हें एक कार दीवानी की ओर जाती दिखी. उसकी नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था और सपा सरकार का चिन्ह भी लगा हुआ था. डीएम ने कार रुकवाकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस कार और उसके चालक को पकड़ कर थाने ले आई. पकड़ा गया चालक 'आप' के नेता प्रखर यादव निवासी कुसमरा थाना किशनी निकला. प्रखर यादव के खिलाफ इंस्पेक्टर कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है. इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि प्रखर से जब गाड़ी के कागजात मांगे गए तो न तो गाड़ी की आरसी दिखा सका और न ही बीमा.

Advertisement
Advertisement