आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने देशद्रोह के मामले पर योगी सरकार पर हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा है कि सच की आवाज उठाने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने देशद्रोह का मुकदमा दायर किया है. वहीं इस मामले में 20 सितंबर को संजय सिंह को पेशी के लिए बुलाया गया है.
सांसद संजय सिंह ने कहा, 'कोरोना वायरस को लेकर घोटाला, दलितों और ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहे हैं और उनकी हत्या भी हो रही है. यह सब उत्तर प्रदेश में हो रहा है. इस पर आवाज उठाने पर योगी सरकार न सिर्फ रोक रही है, बल्कि देशद्रोह जैसे आरोप लगा रही है.'
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसद में गांधी स्टैचू पर देशद्रोह के मुकदमे को लेकर प्रदर्शन भी किया. सांसद संजय सिंह ने कहा, 'मैं कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी गिरफ्तारी देने के लिए जा रहा हूं. देखते हैं योगी सरकार किस तरीके की कार्रवाई करती है.'
पेशी पर बुलाया
बता दें कि जातिगत सर्वे कराने को लेकर आप सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में उन पर राजद्रोह की धारा लगाई गई है. पुलिस ने संजय सिंह को 20 सितंबर को पेशी पर बुलाया है. पुलिस ने संजय सिंह के खिलाफ दो सितंबर को जातिवादी भावना भड़काने (501-ए) और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.