scorecardresearch
 

अखिलेश करेंगे आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को राज्य में महत्वाकांक्षी टोल फ्री आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा '108' की शुरूआत करेंगे. 'समाजवादी स्वास्थ्य सेवा' के नाम से शुरू की जाने वाले इस आपातकालीन सेवा के अंतर्गत टोल फ्री 108 नंबर डायल करने पर प्रखंड स्तर पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को राज्य में महत्वाकांक्षी टोल फ्री आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा '108' की शुरूआत करेंगे. 'समाजवादी स्वास्थ्य सेवा' के नाम से शुरू की जाने वाले इस आपातकालीन सेवा के अंतर्गत टोल फ्री 108 नंबर डायल करने पर प्रखंड स्तर पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी.

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को लखनऊ में इस सेवा की शुरूआत करेंगे. 'इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम' के तहत चलाई जाने वाली ये एम्बुलेंस अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगी और इसमें अर्ध चिकित्सकीय कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे.

24 घंटे की इस आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के लिए लखनऊ के आशियाना में कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है. इस सेवा के शुरू होने के बाद 108 नंबर डायल करते ही कॉल सेन्टर संबंधित क्षेत्र में मौजूद एम्बुलेंस को इसकी जानकारी देगा और एम्बुलेंस कॉल करने वाले के पास पहुंच जाएगी.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में प्रखंड स्तर पर इस सेवा को लागू करने का वादा किया था.

Advertisement
Advertisement