मथुरा जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी पर बुरी नजर रखने के शक में अपने पिता को ट्रेलर से कुचलकर मार डाला. डीजल डालकर पिता का शव जलाते हुये लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार झारखण्ड के हजारीबाग जिले का निवासी ट्रेलर चालक अभिषेक अपने पिता सत्येंद्र के साथ दिल्ली से आ रहा था. उसने मथुरा के समीप ढाबे में पहले तो पिता के साथ खाना खाया और उसे शराब भी पिलाई. फिर रास्ते में ट्रेलर से धक्का देकर उसे कुचल दिया.
इसके बाद उसने ट्रेलर से डीजल निकालकर पिता के शव को जलाने का प्रयास किया तो वहां से गुजरते लोगों ने उसे देख लिया. पूछने पर उसने भागने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.