scorecardresearch
 

वाराणसी: STF ने शातिर लुटेरे को धर दबोचा

स्पेशल टास्क फोर्स और कोलकाता पुलिस ने वाराणसी में छापेमारी कर शातिर लुटेरे गौरव उर्फ राज यादव को धर दबोचा. गौरव के पास से 42 लाख रुपये नकदी के अलावा 15.75 लाख रुपये के आभूषणों के साथ चाइनीज पिस्टल रिवाल्वर तमंचा और कारतूस बरामद हुए है.

Advertisement
X

स्पेशल टास्क फोर्स और कोलकाता पुलिस ने वाराणसी में छापेमारी कर शातिर लुटेरे गौरव उर्फ राज यादव को धर दबोचा. गौरव के पास से 42 लाख रुपये नकदी के अलावा 15.75 लाख रुपये के आभूषणों के साथ चाइनीज पिस्टल रिवाल्वर तमंचा और कारतूस बरामद हुए है.

एसटीएफ वाराणसी यूनिट के प्रभारी डिप्टी एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि गौरव ने एक पखवाड़े पहले अपने साथियों संग कोलकाता में 3.30 करोड़ रुपये असलहे की नोक पर लूटे थे. इस मामले में उसके एक अन्य साथी की तलाश चल रही है. गौरव को कालकाता पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है जो कानूनी औपचारिक पूरी कर उसे साथ ले जायेगी.

उन्होंने बताया कि कोलकाता के हेअर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में 23 अगस्त को मनोज बोथरा ने अपने कार्यालय से 3.30 करोड़ रुपये लूटे जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इसके मुताबिक मैगो लेन स्थित मनोज के कार्यालय में असलहों से लैस तीन युवक पहुंचे और नोटों से भरा तीन बैग लेकर भाग निकले थे.

Advertisement
Advertisement