अदालत के आदेश पर उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर मुख्यालय में एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री सहित 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से एक बालिका इण्टर कॉलेज की भूमि कब्जाने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
एस. एस. पी. गुलाब सिंह ने बताया कि जनपद मुख्यालय में बालिका विद्यालय के पूर्व ट्रस्टी वेदप्रकाश गुप्ता ने गत 15 दिन पूर्व सी. जे. एम. बुलन्दशहर की अदालत में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. छत्रपाल सिंह एव अन्य पूर्व ट्रस्टी ओमप्रकाश जालान, राकेश कुमार, विश्वनाथ, जयप्रकाश, विजयवीर, सुभाष एवं वीरसेन पर आरोप लगाया कि ये सभी लोग कॉलेज की खाली भूमि और दुकानों के फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें निजी स्वार्थ के लिए हड़पने में लगे हुए हैं.
बहस के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाघड़ी से जमीन हड़पने के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए. अदालत के आदेश का पालन करते हुए कोतवाली सिटी में सभी 9 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.