scorecardresearch
 

खेल-खेल में तेजाब से झुलस गया बच्चा

एक मासूम का तेजाब भरी बोतल से खेलना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान पर ही बन आयी. लखनऊ के लवकुशनगर में एक 8 साल का मासूम बच्चा अपने दोस्त के साथ तेजाब की बोतल से खेल रहा था. अचानक तेजाब की बोतल टूट गयी और सारा तेजाब बच्चे के ऊपर आ गिरा, जिससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया.

Advertisement
X

एक मासूम का तेजाब भरी बोतल से खेलना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान पर ही बन आयी. लखनऊ के लवकुशनगर में एक 8 साल का मासूम बच्चा अपने दोस्त के साथ तेजाब की बोतल से खेल रहा था. अचानक तेजाब की बोतल टूट गयी और सारा तेजाब बच्चे के ऊपर आ गिरा, जिससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया.

बच्चे को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि अभी किसी की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. शिकायत आने पर वो उचित कार्यवाही करेंगे. बच्चे के माता पिता दोनों सफाईकर्मी है.

बच्चे का नाम तुषार बताया जा रहा है. वह पड़ोस में रहने वाले जतिन नाम के बच्चे के साथ घर पर पड़ी तेजाब की बोतल से खेल रहा था. दोनों तेजाब की बोतल पर ईंट से निशाना लगा रहे थे. तभी तेजाब की बोतल टूट गयी और तुषार के ऊपर सारा तेजाब आ गिरा.

डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे है. पुलिस के मुताबिक ये घटना दो बच्चों के आपस में खेलने के दौरान घटी है इसलिये उनकी तरफ से अभी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लेकिन अगर कोई शिकायत आती है तो वह कार्यवाही करेगें.

Advertisement
Advertisement