scorecardresearch
 

कानपुर: 50 मीटर जमीन फटी, ग्रामीणों में दहशत

लगातार घटते जलस्तर और भीषड़ गर्मी में धरती लगातार सूखती जा रही है यही कारण है की बुंदेलखण्ड हो या मराठवाड़ा जैसे इलाकों में कई बार धरती फटने जैसी घटना देखी गई है. लेकिन अब धरती फटने की ताजा घटना कानपुर इलाके में घटी है.

Advertisement
X
करीब 50 मीटर फटी सड़क
करीब 50 मीटर फटी सड़क

लगातार घटते जलस्तर और भीषड़ गर्मी में धरती लगातार सूखती जा रही है यही कारण है की बुंदेलखण्ड हो या मराठवाड़ा जैसे इलाकों में कई बार धरती फटने जैसी घटना देखी गई है. लेकिन अब धरती फटने की ताजा घटना कानपुर इलाके में घटी है.

धरती फटने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में दशहत का माहौल है. ये धरती करीब 50 मीटर तक फट गई.

कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के जमालपुर गांव के एक बाग में धरती फटने से आसपास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. देर रात तेज आंधी के दौरान गांव जमालपुर के पूर्व छोर पर स्थित आम के बाग में धरती फट गई . सुबह ग्रामीण बाग में पहुंचे तो करीब 50 मीटर लंबाई में जमीन दरकी मिली. छह इंच से लेकर कई स्थान पर दो फीट तक चौड़ी दरार छह से आठ फीट गहरी नजर आई. सुबह से आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा है. इससे पहले इलाके में ऐसी घटना न होने से हर ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है.

Advertisement

ग्रामीणों में फैली दहशत
गावं के रहने वाले देवेश कुमार का कहना है कि बहुत तेज बारिश हो रही थी. अचानक बिजली चमकी और जमीन में दरार हो गई. जमीन में दरार हो जाने से सभी ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. देवेश की मानें तो करीब पच्चीस फुट लंबी और आठ फुट गहरी दरार हो गई है. इसी गांव के रहने वाले संत कुमार तिवारी का कहना है कि दो दिन पहले तेज बारिश हुई थी, कल अचानक तेज आग सी निकली और धरती फट गई.

Advertisement
Advertisement