उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में 19 साल की दलित लड़की की उसके पिता और भाई ने ईंट-पत्थर से कुचलकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि दूसरे गांव के लड़के से वह प्यार करती थी. इन दोनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. यह घटना बीते शुक्रवार को हुई और लड़की का शव मंगलवार को बरामद किया गया.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पुलिस ने बताया जिस लड़की की हत्या की गई है उसका नाम प्रतिभा है और वह अपने पिता जगपाल और भाई प्रदीप के साथ मलीरा गांव में रहती थी. लड़की का एक और भाई है, जिसका नाम प्रभात है, वह भी घटना के वक्त गांव में मौजूद था. प्रभात मध्य प्रदेश में काम करता है.
लड़की के भाई से जब हत्या के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, 'मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है कि मेरी बहन अब नहीं है. उसके बारे में लोग जो बातें करते हैं, अगर वो सही है तो मेरे पिता ने जो किया है उसमें हैरानी की कोई बात नहीं है.'
प्रतिभा छह भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. उसके पैदा होते ही उसकी मां की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि लड़की का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. ईंट और पत्थर से उसकी हत्या की गई है. उसके गले पर भी कुछ निशान थे.