scorecardresearch
 

पंचायत चुनाव से पहले यूपी में 15 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, जौनपुर-बागपत के DM बदले

आयुक्त विंध्याचल मंडल प्रीति शुक्ला को स्थानांतरित कर खाद्य एवं रसद विभाग का सचिव बनाया गया है. योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया है. अमित कुमार गुप्ता आगरा के मंडलायुक्त बनाए गए हैं. दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर डीएम के पद से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा का चार्ज दिया गया है.

Advertisement
X
यूपी सरकार ने 15 आईएएस अफसरों के किए तबादले (फाइल फोटो)
यूपी सरकार ने 15 आईएएस अफसरों के किए तबादले (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत चुनाव से पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • यूपी में शनिवार को हुए 15 आईएएस अफसरों के तबादले
  • बागपत और जौनपुर के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं

यूपी में पंचायत चुनाव से पहले 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. राज्य में प्रशासनिक फेरबदल की यह जानकारी शनिवार रात सामने आई. शासन की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी राजकमल यादव को बागपत जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा वंदना वर्मा को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है.

प्रतीक्षारत आईएस शिवाकांत द्विवेदी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. डॉक्टर काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है. वहीं जिलाधिकारी बागपत शकुंतला गौतम को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया है.

आयुक्त विंध्याचल मंडल प्रीति शुक्ला को स्थानांतरित कर खाद्य एवं रसद विभाग का सचिव बनाया गया है. योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया है. अमित कुमार गुप्ता आगरा के मंडलायुक्त बनाए गए हैं. दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर डीएम के पद से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा का चार्ज दिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी जौनपुर बनाया गया है. वहीं गौरव दयाल को अलीगढ़ के कमिश्नर का चार्ज मिला है. विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है. अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक एवं सचिव नगर विकास के पद पर भेजा गया है.

Advertisement

इसके अलावा गौरीशंकर प्रियदर्शी को चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि संजय कुमार वित्त विभाग के सचिव बनाए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement