नोएडा अथॉरिटी की आवासीय स्कीम में चौंकाने वाली बोली लगाई गई है. भूखंड योजना में 450 वर्ग मीटर के प्लॉट का बेस प्राइज 9.31 करोड़ रुपए रखा गया था. मगर, इसकी कीमत एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लगाई गई है. यह देखकर खुद अथॉरिटी के अधिकारी भी हैरान हैं.
दरअसल, ये आवासीय प्लॉट नोएडा के सेक्टर 44 में है. प्राधिकरण की आवासीय स्कीम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्लॉट के बेस प्राइज से कई गुना ज्यादा की बोली लगाई गई है. इस आवासीय योजना में नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में 140 प्लॉट खरीदने के लिए ऑक्शन करवा रहा है.
इस स्कीम मे 112 वर्ग मीटर से 532 वर्ग मीटर तक के भूखंड नीलामी के लिए शामिल किए गए हैं. इसी तरह से औद्योगिक विभाग के प्लॉट की स्कीम भी लांच हो गई है. इस स्कीम के तहत पहली बार ई-नीलामी से प्लॉट ले सकेंगे. ये जमीनें सेक्टर-67, 80, 145 और 164 में हैं.
यहां 450 वर्ग मीटर से लेकर 33 हजार 500 वर्ग मीटर तक के कुल 79 प्लॉट शामिल हैं. बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा नीलामी मामले में नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी ज्योत्सना यादव ने 'आजतक' की टीम को बताया कि अब नोएडा अथॉरिटी इस बोली की जांच कराएगी.