scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

यूपी पंचायत चुनाव: वोट के लिए नोट बांट रहे थे नेताजी, पुलिस आई तो पहुंच गए जेल

पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी बांट रहा था प्रत्याशी अरेस्ट
  • 1/5

यूपी पंचायत चुनाव भदोही जनपद में पहले चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं. 15 अप्रैल को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस दौरान कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो मतदाताओं को जमकर रुपये बांट रहे हैं. 

पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी बांट रहा था प्रत्याशी अरेस्ट
  • 2/5

हालांकि नोट बांटने की कोशिशों को फेल करने के लिए पुलिस भी नई-नई तरकीब आजमा रही है. एक गांव में जिले से एसपी सादे कपड़ों में पहुंच गए और उन्होंने दो प्रत्याशियों को अलग-अलग क्षेत्रों से  58600 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया. भदोही जनपद के जिला पंचायत के 26 वार्डों में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कई प्रत्याशी मैदान में हैं. इस दौरान वार्ड नंबर 14 और 8 के 2 प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को रुपये बांटे जा रहे थे. 

पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी बांट रहा था प्रत्याशी अरेस्ट
  • 3/5

पुलिस को गांव के अंदर देखते ही रुपये बांटने वाले लोग भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विपुल दुबे को 29400 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इसके बाद वार्ड नंबर आठ के महजूदा गांव में पहुंचे जहां प्रत्याशी अजीत यादव को 29200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी बांट रहा था प्रत्याशी अरेस्ट
  • 4/5

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि दोनों प्रत्याशियों के पास से कुछ चार पहिया वाहन भी मिले हैं. उनको सीज किया जा रहा है और इन दोनों प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. 

पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी बांट रहा था प्रत्याशी अरेस्ट
  • 5/5

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जो भी प्रत्याशी चुनाव के दौरान इस तरह का काम करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पैसे बांटने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुट गई है.
 

Advertisement
Advertisement