कोरोना काल में मास्क की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ी है, लोग तरह-तरह के मास्क पहन रहे हैं. लेकिन यूपी के बप्पी लहरी कहे जाने वाले कानपुर निवासी मनोज सेंगर उर्फ मनोजानंद महाराज ने सोने का मास्क मुंबई से मंगवाया है. अब पूरे इलाके में इस सोने की मास्क की खूब चर्चा हो रही है.
मनोज सेंगर उर्फ मनोजानंद महाराज का मानना है कि शिवशरण मास्क के नाम से बना यह कवच कोरोना से उनकी रक्षा करेगा. मनोज सेंगर ने बताया कि इस मास्क के अंदर सैनिटाइज सलूशन लगा है जो 36 महीने तक काम करेगा. इस मास्क का वजन 101 ग्राम 5 रत्ती का है और बाजार में इस गोल्डन मास्क की कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
गोल्डन बाबा का असली नाम मनोज सेंगर है और सोने की दुकान के अलावा ये जमींदारी भी करते हैं. इनकी सभी उंगलियों में सोने की अंगुठियां और कानों में सोने की बाली पहनी हुई है. गोल्डन बाबा ने सोने का शंख, मछली, हनुमान जी के लॉकेट भी बनवा कर पहना है. रिवॉल्वर की बट पर सोने का कवर और इनके पास तीन सोने की बेल्ट भी हैं.
मनोज सेंगर का सोने से इस प्रेम की वजह से उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने सोना पहनना नहीं छोड़ा. इसकी जगह उन्होंने अपने साथ दो गनर जरूर रख लिए. जो 24 घंटे इनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं.
बाबा अपने साथ हमेशा भगवान श्रीकृष्ण को लिए रहते हैं. ये सब उन्हीं कृपा बताते हैं लेकिन अब कोरोना बचाव के लिए सोने का मास्क पहनकर उन्होंने दुनियाभर के अन्य गोल्डन प्रेमियों को पीछे छोड़ दिया है. यानी साफ है कि दुनिया में गोल्डन मास्क लगाने वाला अकेला व्यक्ति इंडिया का ही है.
मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा ने बताया कि ये गोल्डन मास्क मुंबई से एक सौ एक ग्राम पांच रत्ती का बनवाया है. मास्क में पांच रत्ती अलग से इसलिए बढ़वाया क्योंकि वो गृह दशा के अनुरूप है. इसमें पूरा सैनिटाइजर सिस्टम है जो मास्क को सैनिटाइज भी करता है. इससे मुझे बार-बार मास्क धोना नहीं पड़ता है. सैनिटाइज भी होता है और ये पूरी तरह ठीक भी है. ये सब भगवान श्री कृष्ण की कृपा है.