हैदराबाद में आग में छह लोगों की मौत हो गई. नेमपल्ली इलाके में ये आग लगी. सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर ये आग लगी थी. रिहायशी इलाके में केमिकल रखा था. इसकी वजह से भीषण आग लग गई. एक कार में रिपेयर के दौरान चिंगारी उठी और आग ने भयानक रूप ले लिया. छह लोगों क अब तक मौत हो चुकी है जबकि तीन घायल हो गए.
There was a massive outbreak of fire in the residential of Hyderabad. In this accident 6 people have died till now and around more than 10 people are injured seriously.