तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. कबाड़ के गोदाम में आग लगने के कारण वहां रखा कई सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद काला धुआं और आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं.