कांग्रेस सांसद अनिल कुमार यादव ने बताया कि तेलंगाना में बीआरएस सरकार के समय उनका और अन्य कांग्रेस नेताओं का फ़ोन टैप किया गया. अनिल कुमार यादव ने कहा, 'जिस तरह से बीआरएस की सरकार ने हमारे सारे कांग्रेस नेताओं के ऊपर फ़ोन टैपिंग किया है, इससे साफ पता चलता है कि उस समय में सारा जो भी सिस्टम है, कॉंप्रमाइज़ हो चुका है.'