तेलंगाना के हनुमाकोंडा स्थित करीमाबाद में बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं. सैकड़ों लोग अपने घर छोड़कर सरकारी स्कूलों में बने राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. पीड़ितों में शामिल विश्वपति ने सरकार से एक स्थायी समाधान की मांग की है. 'सरकार से एक ही मदद चाहता हूँ, जो नाला है ना उसको परमानेंट सलूशन करना,'