scorecardresearch
 

तेलंगाना: 3 साल की बच्ची से गोरखपुर के रहने वाले मजदूर ने किया रेप, आरोपी अरेस्ट

तेलंगाना के सिद्दीपेट में खेलने के बहाने तीन साल की बच्ची के साथ एक प्रवासी मजदूर ने रेप की घटना को अंजाम दिया. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और सिद्दीपेट में रहकर पेंटर का काम करता था.

Advertisement
X
तीन साल की बच्ची से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
तीन साल की बच्ची से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सिद्दीपेट जिले में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रेप का आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह वहां रहकर मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी युवक पेंटर का काम करता है. वह यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है. आरोपी पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में रहता था. 19 अगस्त को आरोपी बच्ची को यह कह कर ले गया कि वह उसके साथ खेलने जा रहा है. इसके बाद निर्माणाधीन अपार्टमेंट के कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप करने लगा. 

दादा ने बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया
बच्ची के दादा ने जब उसके रोने की आवाज सुनी तो दौड़ उसके पास पहुंचे और उसे आरोपी के चंगुल से बचाया. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. फिर पीड़ित बच्ची के परिजन ने थाने में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

Advertisement

घटना के एक दिन बाद आरोपी गिरफ्तार
रेप की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे 20 अगस्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं पीड़ित बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement