scorecardresearch
 

तेलंगाना के मेडक में भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

तेलंगाना के मेडक जिले में एक ऑटो हादसे का शिकार बन गया. यहां एक तेज रफ्तार ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

तेलंगाना के मेडक जिले में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब गजवेल से निजामाबाद की ओर जा रहे एक ऑटो को एक स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी.  

पुलिस के मुताबिक, कार तेज गति से चल रही थी तभी उसने यात्रियों से भरे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने इस हादसे में मारे गए चारों मृतकों की पहचान कर ली है. मृतकों में पिता शेखर (45), उनके बेटे यशवंत (9) और एक बुजुर्ग दंपति बाला नरसैय्या (70) और मानेम्मा (62) के रूप में हुई है. जबकि मां कविता और एक अन्य पुत्र अभिलाष गंभीर रूप से घायल हो गए.   

कार ड्राइवर की नहीं हुई पहचान 

हालांकि अबतक कार के ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है. 

सिद्दिपेट में हुआ था भीषण हादसा 

Advertisement

इससे पहले तेलंगाना सिद्दिपेट में एक गाड़ी नहर में गिर गई थी. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बताया गया था कि मृतक एक ही परिवार के लोग थे. कार सवार सभी लोग वेमुलावडा से बीबी नगर जा रहे थे. लेकिन तभी उनकी गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और वो एक निर्माणाधीन नहर में गिर गई. इन सभी की दम घुटने की वजह से मौत हुई थी. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement