तेलंगाना सरकार ने राज्यभर में जाति जनगणना कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. इस जाति जनगणना में समाज के विभिन्न वर्गों का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, आय, राजनीतिक और जाति से जुड़ा सर्वेक्षण किया जाएगा. यह पहल न केवल तेलंगाना के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनने जा रही है.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इस जनगणना को लेकर बेहद संजीदा हैं. इसे आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से रुद्र संतोष कुमार को पूरे राज्य में जाति जनगणना के समन्वय का जिम्मा दिया गया है. वे इस मिशन की निगरानी करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. इसके अलावा, वे 'कनेक्ट सेंटर' के प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए हैं, ताकि इस प्रक्रिया को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा सके और जनता में जागरूकता बढ़ाई जा सके.
'कनेक्ट सेंटर' की स्थापना तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) कार्यालय के परिसर में की जाएगी, जहां से जिला पर्यवेक्षकों, जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) के अध्यक्षों, सभी अग्रिम संगठनों, और मंडल से लेकर गांव स्तर की समितियों के बीच समन्वय किया जाएगा. इस सेंटर का उद्देश्य जमीनी स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस जनगणना के महत्व और इसके फायदों के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे जनता को इसके लिए प्रेरित कर सकें.
इसके तहत पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जनगणना से जुड़े विषयों, संसाधनों और आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जाएगा. साथ ही, TPCC अध्यक्ष की उपस्थिति में विभिन्न वर्गों और समुदायों के साथ नियमित समीक्षा बैठकें भी की जाएंगी, ताकि इस जाति जनगणना की प्रभावी रूप से अमल हो सके. इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए हर हफ्ते समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी और रिपोर्ट तैयार की जाएगी.