scorecardresearch
 

तेलंगाना में कांग्रेस MLC जीवन रेड्डी के करीबी का मर्डर, कार में टक्कर मारने के बाद चाकुओं से गोदा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और एमएलसी टी.जीवन रेड्डी के करीबी सहयोगी मारू गंगारेड्डी की हत्या कर दी गई है. यह मामला जगतियाल ग्रामीण मंडल के जबितापुर गांव का है. हत्या के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को मुख्य वजह माना जा रहा है.

Advertisement
X
तेलंगाना में कांग्रेस MLC जीवन रेड्डी के करीबी का मर्डर. (सांकेतिक फोटो)
तेलंगाना में कांग्रेस MLC जीवन रेड्डी के करीबी का मर्डर. (सांकेतिक फोटो)

तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता और एमएलसी टी.जीवन रेड्डी के करीबी सहयोगी मारू गंगारेड्डी की हत्या कर दी गई है. यह मामला जगतियाल ग्रामीण मंडल के जबितापुर गांव का है. हत्या के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को मुख्य वजह माना जा रहा है.

धरने पर बैठे एमएलसी

इस घटना के बाद एमएलसी जीवन रेड्डी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक भाई जैसे व्यक्ति को खो दिया है. घटना के बाद जीवन रेड्डी ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के साथ जगतियाल-धर्मपुरी मुख्य सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस पर उठाया सवाल

रेड्डी ने पुलिस पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि जगतियाल पर बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) का शासन है या कांग्रेस का. उन्होंने कांग्रेस शासन में कांग्रेस नेताओं की भी सुरक्षा करने में विफल रहने पर पुलिस की आलोचना की. जीवन रेड्डी ने कहा कि गंगारेड्डी की हत्या एक सुनियोजित साजिश का नतीजा है.

यह भी पढ़ें: 'इस शादी को रोकें, नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी', MP में होने वाली शादी पर तेलंगाना के विधायक को ऐतराज

कार में मारी टक्कर फिर किया चाकू से हमला

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने चाकुओं से बेरहमी से हमला करने से पहले गंगारेड्डी के वाहन में टक्कर मार दी थी. हमले के बाद वे मौके से भाग गए थे. घटना के लिए पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए एमएलसी जीवन रेड्डी ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए ओल्ड बस स्टैंड जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करते हुए जीवन रेड्डी ने दावा किया कि हत्या राजनीति से प्रेरित थी. उन्होंने समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा की कमी पर चिंता व्यक्त की और सवाल उठाया कि पार्टी ऐसे प्रतिकूल माहौल में अपने सदस्यों की सुरक्षा कैसे कर सकती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement