तेलंगाना के सिरपुर कागजनगर से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पूर्व IPS अधिकारी के घर पर बुधवार रात चोरी हो गई. जिसमें कई कागजात और दस्तावेज चोरी हो गए हैं. ये चोरी आरएस प्रवीण कुमार के यहां हुई है, जो भारतीय पुलिस सेवा के एक पूर्व अधिकारी हैं और BRS के नेता हैं.
प्रवीण कुमार के घर को चोरों द्वारा कथित तौर पर निशाना बनाया गया, जिसके बाद कई जरूरी दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं. घटना के बाद प्रवीण ने इसकी शिकायत दर्ज की है, और उन्होंने कहा है कि उनके घर से महत्वपूर्ण कागजात चोरी हो गए हैं.
इस घटना को आरएस प्रवीण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' के जरिए भी साझा करते हुए उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. पोस्ट में प्रवीण ने लिखा है कि मेरे घर सिरपुर कागजनगर में पिछली रात चोरी हो गई. साथ ही उन्होंने राज्य की सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये हाल है रेवंत रेड्डी की अगुआई वाली राज्य सरकार में. बीआरएस नेता प्रवीण ने अपने पोस्ट में घर की वीडियो और फोटो भी साझा किया है.
चोरी के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है
आरएस प्रवीण ने व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए कहा है कि इस चोरी के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है. उन्होंने पूरे मामले की अच्छी तरह से तहकीकात करने के लिए पुलिस से अपील की है.
DGP को दिए गए बयान में कुमार ने कहा है कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए, ताकि चोरी के पीछे की किसी भी तरह की साजिश का पता लगाया जा सके. प्रवीण ने अपने बयान में कहा है कि चोरी के बाद उनके घर से कई महत्वपूर्ण कागजात गायब हो गए हैं. इस घटना के बाद वहां की स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है, और चोरी हुए दस्तावेजों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.