दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-60 में एक कार और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई. सरिये से लदे ट्रक से ह्युंडई i-10 कार भिड़ी और मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बाताया जा रहा है कि सेक्टर 60 में सरिया से लदी ट्रक में ह्युंडई i-10 कार टकरा गई, कार में बैठे ड्राइवर की मौत हो गई है. कार में बैठे बाकी दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
ह्युंडई i-10 कार काफी स्पीड में सरिये से लदे ट्रक से टकराई और ट्रक पर लदी सरिया कार के अंदर तक घुस गई. ये किसी चमत्कार से कम नहीं कि कार में बैठे दो व्यक्ति इस हादसे में बच गए.